अयोध्या: युवा सपाइयों ने पार्टी कार्यालय पर दिया धरना, पूर्व MLC पर कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। तीन दिन पहले सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के आगमन के दौरान पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और सपा सेक्टर प्रभारी रोहित यादव के बीच हुआ विवाद शनिवार को यहां पार्टी कार्यालय तक पहुंच गया। रोहित यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने गुलाबबाड़ी स्थित पार्टी दफ्तर पर धरना दे कर पूर्व एमएलसी पर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई त्यागपत्र देकर पार्टी का झंडा जलाएंगे। हालांकि सूचना पर पहुंचे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया।

मुलायम यूथ बिग्रेड के पूर्व जिला अध्यक्ष शशि यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को बैनर पोस्टर ले पार्टी दफ्तर पहुंच गए। कार्यालय बंद होने के कारण परिसर में धरना देने लगे। आरोप लगाया कि तीन दिन पहले हुए विवाद की शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि कार्यकर्ता का कोई मान नहीं है तो पार्टी में योगदान का औचित्य नहीं है। 

रोहित यादव ने कहा कि पूर्व एमएलसी को पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि अब ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी को लेकर बड़ा फैसला करना होगा। वहीं पीड़ित रोहित यादव ने कहा कि पूर्व एमएलसी व उनकी पुत्री द्वारा उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया जो सहन नहीं कर सकते हैं। करीब एक घंटे तक कार्यकर्त्ता धरना दे नारेबाजी करते रहे। 

धरने में राजन यादव, तौसीफ खान, अनिल यादव, शिवम गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे। नगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया कि सूचना पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय व नगर कमेटी ने पहुंच कर धरना समाप्त करा दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तक उनकी बात रखी जाएगी। नगर महासचिव ने कहा कि शीघ्र ही विवाद का समाधान करा लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: योगी सरकार के छह साल पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गिनाई उपलब्धियां

संबंधित समाचार