लखनऊ : कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त दिए जाने की उठी मांग

लखनऊ : कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त दिए जाने की उठी मांग

लखनऊ, अमृत विचार। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त दिए जाने की अपील की है।

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार की तरह 1 जनवरी से देय 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का इंतजार प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को है। रामनवमी तक यदि महंगाई भत्ते की किस्त मिल जाती है तो प्रदेश के लाखों कर्मचारी व शिक्षक भीषण महंगाई से राहत पाएंगे साथ ही अपने परिवार का भरण पोषण भी उचित तरीके से कर सकेंगे।

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा एवं महासचिव शशि कुमार मिश्र ने कहा है कि लगातार महंगाई की मार झेल रहे कर्मचारी और शिक्षकों को यदि समय रहते महंगाई भत्ते की किस्त मिल जाती है तो उनके परिवारों को भी काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि बिजली कर्मचारियों के ऊपर उत्पीड़न दंडात्मक कार्यवाही को समाप्त करके आपसी सद्भाव का वातावरण बनाया जाये । इस उत्पीड़न की कार्यवाही से प्रदेश के सभी कर्मचारी आहत व आक्रोशित हैं।

ये भी पढ़ें - Breaking News : यूपी BJP की नई टीम का गठन, बदले गये सभी 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष - देखें List