मेरठ: युवक को तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर पीटा फिर किया गंजा, मुंह काला और चप्पल की पहनाई माला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसएसपी से पीड़ित ने की शिकायत, कप्तान ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

मेरठ,अमृत विचार। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ बंधक बनाकर मारपीट व गंजा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। आरोप लगाया कि उसका मुंह काला भी किया गया। एसएसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।

राजस्थान के थाना तातनगर निवासी लखन काफी समय से अपने जीजा के साथ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रह रहा है। पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि पड़ोस के रहने वाले रवि, सोनू, अजय उसकी बहन और जीजा से रंजिश रखते हैं। कुछ दिन पहले उसकी आरोपियों से कहासुनी हो गई थी। रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके घर पहुंचकर मारपीट की। विरोध करने पर हाथ-पैर बांधकर गले में चप्पल की माला डालकर मोहल्ले में घुमाया। इसके बाद आरोपियों ने उसे पेड़ से बांधकर चौराहे पर गंजा करते हुए मुंह काला कर दिया। लोगों ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 

वीडियो वायरल होने के बाद पी‌ड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की। परंतु, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने वीडियो देखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होंगे आवारा पशु, ज्ञापन को लेकर भड़के किसान, कमिश्नरी गेट पर चढ़े

संबंधित समाचार