श्री अन्न के उपयोग से बढ़ेगी किसानों की आय, लोग रहेंगे स्वस्थ: गुलाब देवी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बहजोई में ईट राइट मेले का राज्यमंत्री ने किया आरंभ, मोटा अनाज का उपयोग करने का जिलाधिकारी ने किया आह्वान

बहजोई में श्री अन्न मेले का शुभारंभ करतीं राज्य मंत्री गुलाब देवी।

बहजोई (संभल), अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की ओर से श्री अन्न योजना के तहत ईट राइट मेले में राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मोटा अनाज उपयोग में लाने का आह्वान किया। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए इसे जरूरी बताया। अधिकारियों को इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
  
बहजोई रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित ईट राइट मेले का आरंभ माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव व डीएम मनीष बंसल ने फीता काटकर किया। इसके बाद मोटे अनाज से बने व्यंजनों की लगे स्टालों का अतिथियों ने निरीक्षण किया। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्री अन्य योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए।

 उन्होंने गर्भवती महिलाओं को अधिक पोषक तत्वों की मात्रा वाले व्यंजनों का वितरण किया। राज्य मंत्री ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में वर्तमान पीढ़ी धीरे-धीरे मोटे अनाज का उपयोग कम करती जा रही है। मोटा अनाज स्वास्थ्य एवं किसानों की आय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अत्यंत आवश्यक है। 

डीएम मनीष बंसल ने श्री अन्न प्रति जागरूक करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, सहायक आयुक्त चंद्र किशोर, डीआईओ बृजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, विकास वार्ष्णेय, विजय यादव, सोम प्रकाश कुमार वार्ष्णेय, लव कुमार आर्य, गोविंद तंबाकू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: बिजली खंभा लगाने का विरोध, पुलिस के सामने पत्थर फेंके

संबंधित समाचार