मुरादाबाद: संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत, फंदे पर लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

परिजन सुबह सहरी खाने उठे तो पता चला कि युवती पंखे से लटकी है

बिलारी(मुरादाबाद)। ग्राम थांवला में युवती की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारा और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थांवला निवासी यामीन रविवार की रात परिजनों के साथ घर में सोए हुए थे। घर के ही एक कमरे में उनकी 20 वर्षीया बेटी साबिया भी सोई थी। परिजन सुबह 3:30 बजे सहरी खाने उठे तो साबिया को आवाज दी। इस पर उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

 तब उनके बेटा नदीम उसे देखने पहुंचा। जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो साबिया का शव छत में लगे पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। नदीम की सूचना पर दरोगा सुनील कुमार त्रिपाठी महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: लकड़ी कारोबारी से 1.75 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर घटना को दिया अंजाम

संबंधित समाचार