Chaitra Navratri 2023 Day 7 : मां कालरात्रि की पूजा के लिए मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

Chaitra Navratri 2023 Day 7 नवरात्र के सातवें दिन देवी मां के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी।

Chaitra Navratri 2023 Day 7 नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्त आरती में भी शामिल हुए। मंदिरों में सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

कानपुर, अमृत विचार। Chaitra Navratri 2023 Day 7 नवरात्र के अवसर पर शहर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंगलवार को सुबह से ही पूजा- अर्चना करने के लिए भक्त पहुंच गए। देवी मां की पूजन के लिए कई भक्त भोग लगाने को शहद लेकर आए थे। उसके बाद आरती में भी भक्त शामिल हुए।
 
मंगलवार को नवरात्र के सातवें दिन देवी मां के मंदिरों के कपाट खुलते ही काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर खुलने के बाद उन्होंने पूजन किया। वहीं, बिरहाना रोड पर तपेश्वरी मंदिर, बारादेवी मंदिर, किदवई नगर में जंगली देवी मंदिर, शास्त्री नगर में काली मटिया मंदिर, दामोदर नगर में वैष्णों देवी मंदिर, मंधना में वैष्णों देवी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही। मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की।
 
ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज द्विवेदी ने बताया कि मां कालरात्रि को गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाते हैं। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करती हैं, इसीलिए माना जाता है कि भक्त अपने कष्टों का नाश करने के लिए पूजन कर मां को प्रसन्न करते हैं।

 

संबंधित समाचार