बरेली: बेटियों से छेड़छाड़ का किया विरोध तो दबंगों ने टैक्सी चालक के परिवार को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बेटियों से छेड़छाड़ का विरोध करना परिवार को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि जब बेटियों से दबंग छेड़छाड़ करते थे। तब परिवार ने इसका विरोध किया तो एक दर्जन युवकों ने लाठी-डंडे व तलवार लेकर पीड़ित के घर पर धावा बोल दिया और परिवार को जमकर पीटा। मारपीट में टैक्सी चालक गंभीर रुप से घायल हो गए। उपचार के लिए पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं कुछ युवकों को इस मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

थाना बिथरी चैनपुर के बिचपुरी के सैक्टर एक में रहने वाले टैक्सी चालक के पत्नी ने बताया कि उनके परिवार में चार बेटिया हैं। आए दिन वहां रहने वाले एक दर्जन युवक जो मजदूरी करते हैं, छेड़छाड़ करते रहते है। आज जब उनके पति ने इसका विरोध किया तो एक दर्जन युवकों ने हाथों में लाठी-डंडे व तलवार लेकर परिवार पर हमला कर दिया और सभी को जमकर पीटा। जिसमें उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नवरात्रि और रमजान में विशेष सतर्कता के लिए सिविल डिफेंस की बैठक

संबंधित समाचार