लखनऊ: Commercial वाहनों के फिटनेस सेंटर ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 117 वाहन पास
अमृत विचार, लखनऊ। एक माह से वाहनों की फिटनेस में आ रही समस्या में अब राहत की खबर है। अपर परिवहन आयुक्त, उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र निर्मल प्रसाद की अध्यक्षता में आईएनसी सेंटर को संचालित करने वाली संस्था हरि फिलिंग सेंटर के एमडी रोहित सिंह के साथ मंगलवार को हुई बैठक रंग लाई है। बुधवार को फिटनेस ग्राउंड आए 138 वाहनों में 117 पास हो गए जबकि 21 वाहन फेल हो गए। परिवहन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर हरि फीलिंग सेंटर जल्द ही हेल्प डेस्क स्थापित करेगा।
अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश के पश्चात आईएनसी सेंटर को संचालित करने वाली संस्था हरि फिलिंग सेंटर के एमडी रोहित सिंह को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। परिणामस्वरूप आईएनसी सेंट्रल ट्रांसपोर्ट नगर महज 48 घंटे में वाहनों की फिटनेस का कार्य संतोषजनक स्थिति में बुधवार को परिलक्षित हुआ है।
आईएमसी सेंटर फिटनेस ग्राउंड पर कुल 138 वाहनों का फिटनेस हुआ जिसमें 117 वाहन पास हो गए और 21 वाहन फेल हो गए। फिटनेस ग्राउंड में आ रही बाधाओं को लेकर काफी दिनों से व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी प्रयासरत थे। वाहन स्वामियों की दिक्कत, परेशानियों को गंभीरता से लेते हुये समाधान किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार किसी भी असुविधा या संबंधित अधिकारियों,कर्मचारियों से शिकायत होने पर मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है। समस्या,शिकायत का तत्काल निवारण कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: रिश्वत लेने के आरोप में अवर अभियंता निलंबित
