लखनऊ: रिश्वत लेने के आरोप में अवर अभियंता निलंबित
अमृत विचार, लखनऊ। बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान उपभोक्ता से रिश्वत की मांग करने वाले लेसा के विद्युत नगरीय विद्युत वितरण खंड बीकेटी के बौरूमऊ बिजली घर के अवर अभियंता ओम प्रकाश को जांच मे दोषी पाए जाने पर सेवा से निलंम्बित कर दिया गया है। फ़िलहाल उन्हें नगरीय विद्युत वितरण खंड रहीमनगर से संबंद्ध किया गया है।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि 28 मई 2022 को लेसा के बौरूमऊ बिजली घर के अवर अभियंता ओम प्रकाश ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अलकनंदा कालोनी निवासी उपभोक्ता नन्हे लाल बीस हजार रूपये की मांग की। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा बीकेटी के अधिशासी अभियंता से जांच कराई गई। जांच में अवर अभियंता ओम प्रकाश को दोषी पाए जाने पर सेवा से निलंबित कर दिया है। जांच समिति ने 31 अगस्त को रिपोर्ट मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक को सौंपी किंतु कोई कार्यवाही न हुए। मामले की शिकायत पावर कारपोरेशन में की गई जिस पर पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया था।
वहीं शामली के दुल्लाखेड़ी उपकेंद्र के अवर अभियंता अशोक कुमार को भी उपभोक्ता से एक लाख रूपये लेकर गलत ढ़ंग से ट्यूबवेल का कनेक्शन जारी करने के आरोप में यूपी पावर कारपोरेशन के पुलिस महानिदेशक सतर्कता की रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया गया है। शामली के उपभोक्ता रणवीर सिंह ने बीते 17 जुलाई को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से अवर अभियंता द्वारा गलत ढ़ंग से परेशान करने की शिकायत की गई थी। जिसपर ऊर्जा मंत्री द्वारा मामले की जांच पुलिस महा निदेशक सतर्कता से कराई गई और अवर अभियंता अशोक कुमार को दोषी पाते हुए निलंबत कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - Attention Please : दून एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनों का बदला गया रुट, यात्रा से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर
