बरेली: भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा में डीजे पर झूमे भक्त, लगे जय श्रीराम के जयकारे

बरेली: भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा में डीजे पर झूमे भक्त, लगे जय श्रीराम के जयकारे

बरेली, अमृत विचार। शहर के पुराना शहर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से रामनवमी के शुभ अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा से पहले भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता व भगवान हनुमान के स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पूजा-अर्चना के बाद शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह शोभायात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर मौर्य मंदिर, बालजति स्कूल, गुलाबबाड़ी रोड, सैटेलाइट, सतीपुर चौराहा, नवादा शेखान होते हुए मालियों के मंदिर से होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आकर समापन हुआ। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से भगवान श्री राम परिवार की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं।

वहीं दिल्ली से आया डीजे ने धूम मचा दी। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने जमकर भगवान के भजनों पर ठुमके लगाए। भगवान श्रीराम के जयकारे से आकाश गुंजायमान हो गया। इस दौरान निर्वतमान पार्षद छंगामल, राजेश मौर्य, अमन मौर्य, राजेश मौर्य उर्फ बब्लू भैया, दिनेश, सुरेश, जयप्रकाश, राममोहन उर्फ पप्पू महाराज, नितेश मौर्या, जगमोहन मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान की अनुमति से 20 जिलाध्यक्षों की पहली लिस्ट जारी

Post Comment

Comment List

Advertisement