लखनऊ: 1990 बैच के 6 IPS बने स्पेशल DG
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के 6 आईपीएस अफसरों को स्पेशल डीजी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार 1990 बैच के 6 अफ़सर स्पेशल डीजी बनाये गए हैं। जिन आईपीएस को डीजी बनाया गया है उनमें प्रशांत कुमार,एमके बशाल,तनूजा श्रीवास्तव,सतीश माथुर,अंजू गुप्ता, और सुभाष चंद्रा का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: जज ने एलडीए से ब्याज समेत मांगी रकम, शर्तों के मुताबिक नहीं मिला फ्लैट
