अयोध्या: विधायकों के साथ 9 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे
लक्ष्मण किला में आयोजित संत आशीर्वाद समारोह में भी होंगे शामिल
अयोध्या, अमृत विचार। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे अपने 40 विधायकों के साथ 9 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान वह रामलला का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद ही नहीं लेंगे बल्कि राममंदिर निर्माण भी देखेंगे। सरयू घाट पर आरती के बाद लक्ष्मण किला में संतों के आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे।
आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंची शिवसेना कार्यालय की टीम ने लक्ष्मण किला के महंत मैथलीशरण से मुलाकात की और संत आशीर्वाद समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने रामलला का भी दर्शन -पूजन किया।
विक्रम सिंह ने बताया कि शिवसेना लक्ष्मण किला के मैदान में होने वाले संत आशीर्वाद समारोह की तैयारियों का जायजा लिया गया है। उन्होंने इस समारोह में शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उनके पुत्र श्रीकांत शिंदे शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना का लक्ष्मण किला से विशेष जुड़ाव है। इस दौरान महाराष्ट्र शिवसेना कार्यालय से आए बाला भाई, भाऊ चौधरी, विक्रम सिंह, अभय सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पशुओं के अंतिम संस्कार की तैयारी, पंचायतों में लगेंगे उत्सर्जन संयंत्र
