अमरोहा : बिजली गिरने महिला झुलसी, मकानों की दीवारों में आईं दरारें

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव ईशापुर शर्की में बिजली की चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, बिजली से कई लोगों के मकानों की दीवारें में दरारें आ गईं। विद्युत उपकरण भी फुंक गए। गांव में अफरा-तफरी मची रही।

बताया जा रहा है कि गांव निवासी मूलचंद की पत्नी ओमवती गुरुवार रात बारिश के दौरान बरामदे में बैठकर चाय बना रही थी। अचानक तेज गर्जन के बीच बिजली चमकी जिसकी चपेट में आकर ओमवती गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

उधर, गांव निवासी राम सिंह व उनके बेटे नरेंद्र के घरों की दीवारें बिजली से चटक गईं। सुरेंद्र सिंह के इनवर्टर व बैटरे फुंक गए। अन्य कई लोगों के भी विद्युत चालित उपकरण फुंक गए। वहीं मोहल्ला कायस्थान निवासी आस मोहम्मद की छत पर रखी टिन की चादर उड़ गई। तहसील प्रशासन ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कुंदरकी के ट्रक चालक की पिलखुआ में सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार