अयोध्या: गड्ढे में तब्दील हुई आरसीसी सड़क, ग्रामीण परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

20 वर्ष पूर्व सांसद निधि से हुआ था सड़क का निर्माण

रानी बाजार, अयोध्या। विकासखंड मसौधा क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार में सांसद निधि से 20 वर्ष पूर्व बनी आरसीसी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते हैं। सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार फरियाद की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। 
 
फैजाबाद-रायबरेली रोड से शाहगंज रोड को जोड़ने के लिए रानी बाजार से सथरी तक 20 वर्ष पहले पूर्व सांसद मित्रसेन यादव ने अपनी सांसद निधि से आरसीसी सड़क का निर्माण करवाया था। आज सड़क की स्थित बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। ग्राम कदैला के कन्हैया लाल, जमुना प्रसाद लल्लन, दीनानाथ तथा मिसिर के पुरवा के जग प्रसाद चौहान, रामकरण, दिनेश, राजकुमार शुक्ला व हनुमान आदि लोगों का कहना है कि आरसीसी सड़क अच्छी को गांव की सड़के हैं। 

आरसीसी सड़क के खराब हो जाने के कारण आने-जाने वाले राहगीर व स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। उनका कहना है कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार जिम्मेदारों से फरियाद भी की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रकाश शर्मा ने बताया कि मौजूदा सांसद से बात हुई है, शीघ्र ही इसका निराकरण हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सरकारी आंकड़ों में तो महज 5 प्रतिशत ही फसलें बारिश से हुईं प्रभावित

संबंधित समाचार