बरेली: 30 तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वन मंत्री ने की शुरुआत
बरेली, अमृत विचार। डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियां से बचाव के लिए जिले में 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने इस अभियान की शुरुआत की। वहीं, सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डा. बलवीर सिंह, नोडल अधिकारी डा. हरपाल सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन, सीबीगंज यूपीएचसी की प्रभारी डा. मधु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
नोडल अधिकारी अर्बन डा. सीपी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डीआर सिंह मौजूद रहे। उधर, स्कूलों में शिक्षक बच्चों व अभिभावकों को दिमागी बुखार, मलेरिया आदि से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे। संचारी रोग अभियान के बीच 17 अप्रैल से दस्तक अभियान शुरू होगा। आशाएं घर-घर जाकर लोगों को संचारी व अन्य रोगों से बचाव की जानकारी देंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीडीए ने पांच अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर
