बहराइच: LTT एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ा युवक गंभीर रूप से झुलसा, यात्रियों में मची भगदड़, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवल रोड, बहराइच। झांसी से गोरखपुर जा रही मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर एक यात्री मंगलवार सुबह चढ़ गया। इंजन पर चढ़ते ही यात्री जिंदा जलते हुए दग गया। ट्रेन रुकने पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्री को नीचे उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है। 

झांसी जनपद से मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को गोरखपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन बहराइच जनपद के जरवल रोड रेलवे स्टेशन से साढ़े चार  किलोमीटर दूर पिलर संख्या 699/02 के पास पहुंची। तभी लाल सिंगनल मिलने पर ट्रेन को सुबह 8.10 बजे रोक दिया गया। इसी दौरान एक यात्री ट्रेन से चालक के पीछे बने इंजन पर चढ़ गया। उसने रेलवे स्टेशन पर बने लाइन को पकड़ लिया। 

AV4

यात्री तार को टच करते ही जल कर दग गया। इससे अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के यात्री नीचे उतर गए। सभी को सूचना भेजी गई। जरवल रोड प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार समेत 30 जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह झुलसे यात्री को नीचे उतारा। 

इसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यात्री के पास झांसी का जला हुआ टिकट मिला है। शायद वह गोरखपुर जा रहा था। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। ट्रेन रुकने से अन्य ट्रेन भी प्रभावित रही। 

तो हो सकता था बड़ा हादसा
बढ़वल आरपीएफ इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यदि नया तकनीक न होता तो यात्री के लाइन से दगने पर ट्रेन में बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही कई यात्रियों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

यह भी पढ़ें:-सर सहायक अध्यापक कर रहा परेशान, भेज रहा अश्लील मैसेज, प्रधानाध्यापिका ने महानिदेशक को भेजा शिकायती पत्र

संबंधित समाचार