मुरादाबाद : सपा में महापौर पद के लिए 35 ने की दावेदारी, 12 महिलाएं भी मैदान में

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नगर निकाय चुनाव के प्रभारियों ने नगर निगम के महापौर पद के लिए आवेदन करने वालों से पूछा जीत का आधार

मुरादाबाद,अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय चक्कर की मिलक पर महापौर पद अनारक्षित श्रेणी में परिवर्तित होने पर नगर निकाय चुनाव के प्रभारी नगीना के विधायक मनोज पारस  और मेरठ के विधायक रफीक अंसारी के सामने नगर निगम  मुरादाबाद के महापौर पद के लिए आवेदन लिए गए।

प्रभारी द्वय को पूर्व में सौंपे गए आवेदनों को मिलाकर कुल आवेदन 35 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 12 महिलाएं तथा 23 पुरुष शामिल रहे।  पूर्व में हुए आवेदनों के अतिरिक्त अमित प्रजापति ने भी दावेदारी पेश की।

इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव, शाने अली शानू, देहात विधायक नासिर कुरैशी, कुलदीप तुरैहा एडवोकेट, तुंगीश यादव, अतहर हुसैन अंसारी, अनीसुद्दीन कातिब, कैसर अली कुद्दुसी, शीरीगुल, डॉ. इमरान अंसारी, नूह अंसारी, हारून पाशा, फरीद मलिक, अल्का दुबे, रहीस सैफी, मुशाहिद खां, हसीन जमाल, फाजिल मलिक, वसीम अख्तर, तौकीर अहमद, महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  नगर निकाय चुनाव: समाजवादी पार्टी के पर्यवेक्षक दावेदारों से पूछेंगे जीत का गणित

संबंधित समाचार