पीलीभीत: जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए भाजपा नेता धीरेंद्र मिश्र, महासचिव बने आनंद मिश्रा
पीलीभीत, अमृत विचार। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट की ताजपोशी हुई। पूर्व में अध्यक्ष रह चुके किशनलाल को 15 मतों से शिकस्त मिली। महासचिव पद पर बार के पूर्व अध्यक्ष रहे अवधेश चंद्र मिश्र के सुपुत्र आनंद मिश्रा ने जीत दर्ज की। अन्य पदों पर मतदान के बाद परिणाम घोषित किया गया। साथी अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई बांटी।
ये भी पढे़ं- बीसलपुर पहुंचे जितिन प्रसाद, बोले- ये पहले वाली सरकार नहीं है, न गुणवत्ता से समझौता होगा न बंदरबांट
