पीलीभीत: पति बोला- पांच लाख लेकर नहीं आई तो कर लूंगा दूसरी शादी, अब नौ पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। दहेज में पांच लाख की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने शादी के महज नौ माह में ही विवाहिता की कई बार पिटाई की। उसके बाद घर से निकाल दिया और बिना दहेज की मांग पूरी किए वापस आने पर तलाक देकर शादी रचाने की धमकी दे डाली। पति समेत नौ पर जहानाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

जहानाबाद थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी साक्षी ने बताया कि उसकी शादी नौ माह पहले मोहल्ले के ही अशोक कुमार से हुई थी। मायके वालों ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। मगर, ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। आए दिन मारपीट की जाती थी। चार अप्रैल की शाम चार बजे घर से निकाल दिया। यह धमकी दी गई कि अगर दहेज के पांच लाख रुपये लेकर नहीं आई तो मार देंगे। पति ने तलाक देकर दूसरी शादी रचाने की बात कही। पीड़िता ने घर जाकर मायके वालों को बताया। उसके बाद पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी अशोक पाल ने बताया कि पति अशोक, ससुर राजाराम, सास कमला देवी, ननद राधा, जेठ रामपाल, जेठानी माया देवी, दूसरे जेठ भूरा, जेठानी नन्हीं देवी और तीसरे जेठ रामकुमार के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: खुद पर आई आंच तो इंस्पेक्टर पर गिराई गाज, जानें क्या है पूरा मामला?

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई