कर्नाटक : BJP विधायक ने महिला के साथ अंतरंग तस्वीरें ‘वायरल’ होने पर कराई शिकायत दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मंगलुरु (कर्नाटक)। दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर से भाजपा विधायक संजीव मतंदूर ने कथित तौर पर एक अज्ञात महिला के साथ उनकी ‘अंतरंग’ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उप्पिनंगडी थाने को दी अपनी शिकायत में विधायक ने आरोप लगाया कि पार्टी में उन्हें दरकिनार करने के लिए उनके विरोधियों द्वारा तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर इन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

ये भी पढ़ें - बजट सत्र: राज्यसभा में 103 घंटे बर्बाद, दूसरे चरण में उत्पादकता केवल 6.4 प्रतिशत

उन्होंने तस्वीरें ‘वायरल’ करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: BJP विधायक को रंगदारी नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी 

संबंधित समाचार