पीलीभीत: रेलवे ट्रैक पर छात्र का क्षत-विक्षत मिला शव, जवान बेटे की मौत से मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर ज्योराह कल्यानपुर के पास हादसा 

बरखेड़ा, अमृत विचार। होली से घर पर रुके आईटीआई के छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। रेलवे लाइन किनारे शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद खुदखुशी और हादसे के बीच गुत्थी उलझी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योराह कल्यानपुर के रहने वाले रामकुमार कश्यप का पुत्र अर्जुन (20) आईटीआई कर रहा था। वह बदायूं में रहकर पढ़ाई करता था। होली पर वह छुट्टी लेकर घर आया था। उसके बाद से घर पर ही था। गुरुवार को गांव के बाहर से गुजर रही रेलवे लाइन के पास उसका शव मिला। उसकी पीलीभीत से शाहजहांपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

दरोगा सनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार वाले भी आ गए। जिसके बाद पुलिस ने जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में जवान बेटे की मौत के बाद चीख पुकार मची रही। वह किस तरह से हादसे का शिकार हुआ, इसे लेकर स्थिति काफी देर बाद भी स्पष्ट नहीं हो सकी। एसओ बृजवीर सिंह ने बताया कि  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक गरीब परिवार से था। उसके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतक का छोटा भाई बीसलपुर में पढ़ाई करता है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: साहब, अब भू-माफिया काट ले गया बोई फसल, प्रदर्शन कर मांगा न्याय

संबंधित समाचार