बरेली: मच्छरों से होगी जंग, 3200 टीमें तैयार...बैठक में दिए ये दिशा निर्देश
सीएमओ ने समस्त सीएचसी प्रभारियों के साथ की बैठक
बरेली, अमृत विचार। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आरंभ बीती एक अप्रैल को हो चुका है। ऐसे में अभियान को सार्थक बनाने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. पंकज सक्सेना ने सभी स्वास्थ्य अफसरों संग बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं टीमों को सक्रिय करने के भी आदेश जारी किए।
जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि मलेरिया के प्रकोप को लेकर जिले के आठ ब्लॉक रामनगर, मझगवां, क्यारा, फरीदपुर, कुआटांडा, फतेहगंज पश्चिमी, भमोरा और मीरगंज में टीम गांव का भ्रमण करेगी, घरों के आसपास जमा गंदा पानी में पनप रहे मच्छरों के लार्वा को खत्म करेगी।
वहीं लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक भी करेगी। 3200 आशा-एएनएम की टीमों को डोर टू डोर सर्वे करने के लिए लगाया गया है। बैठक में सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, एसीएमओ डॉ. हरपाल सिंह, डॉ. भानु प्रकाश, डॉ. सीपी सिंह समेत समस्त सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: महिला की फेक आईडी बनाकर शोहदा कर रहा ब्लैकमेल, SSP से शिकायत
