आईएमएफ विश्व बैंक की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका जायेंगी वित्त मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक में भाग लेने के लिए 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान वह अमेरिका में जी 20 की बैठकों के साथ ही निवेशकों और द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगी। इसके साथ ही कई अन्य बैठकें भी होंगी। विश्व बैंक समूह और आईएमएफ की इस बैठक में वित्त मंत्रियों के साथ ही केन्द्रीय बैंक के गवर्नर भी भाग लेंगे। सीतारमण के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है जिसमें वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के अधिकारी शामिल है। 

ये भी पढे़ं- पंजाब में ‘आप’ के ‘संरक्षण’ में और मजबूत हुआ है माफिया राज: सिद्धू

 

संबंधित समाचार