मेरठ: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ-बागपत मार्ग पर डालूहेडा गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवक दुर्घटना में घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी। 

जानी थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने बताया कि रविवार को बाइक सवार दो युवकों की बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को पुलिस ने अस्पताल भेजा। रास्ते में एक घायल युवक की मौत हो गई। जबकि,  दूसरे घायल युवक को बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाइक से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने बिजनौर पुलिस से संपर्क साधा।  बिजनौर पुलिस ने जानकारी जुटा कर जानी पुलिस को दी। 

मृतक की पहचान अरशद पुत्र भुरा कस्बा सानू, थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर के रूप में हुई। घायल युवक सलमान पुत्र मुस्तकीम चांदपुर कोतवाली देहात थाना जिला बिजनौर है। परिजनों ने बताया कि दोनों रेवाड़ी हरियाणा में फर्नीचर का काम करते थे। हरियाणा के रेवाड़ी से रविवार को दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें- मेरठ: जयवीर सिंह को फिर मिली समाजवादी पार्टी की कमान, 10 साल रह चुके है जिलाध्यक्ष

संबंधित समाचार