लखनऊ: अतीक अहमद को UP लाए जाने पर दोनों डिप्टी CM का बयान, कहा- कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की अदालत में पेश करने के लिए पुलिस टीम अहमदाबाद की साबरमती जेल से माफिया अतीक को लेकर निकल गई है। बता दें कि मंगलवार सुबह साबरमती जेल पहुंची पुलिस टीम अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। पिछले दिनों ही पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था। वहीं माफिया अतीक अहमद को दोबारा उत्तर प्रदेश लाये जाने पर उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि माफिया अतीक को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो अपराध करेगा कानून उसी के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि कानून के शिकंजे में लाकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कोई भी अपराधी कितना भी बड़ा हो, कितनी भी उसके पास ताकत हो, क़ानून के सामने उसकी सारी ताकत बौनी पड़ जाएगी और उसे कानून के हिसाब से सजा दिलाएंगे।

वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा की कोर्ट का जो निर्णय आया है हम उसका अनुपालन कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश में अब अपराधी बच नहीं पाएंगे। हम कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए तत्पर है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार खुद इसकी मॉनिटरिंग करती है। एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना हमारा लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कोरोना को लेकर बलरामपुर अस्पताल में हुई मॉकड्रिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया निरीक्षण

संबंधित समाचार