हरियाणा: टोहाना में गेहूं की तुलाई नहीं होने पर बिफरे किसान, जाम लगाकर की नारेबाजी
हिसार। हरियाणा में फतेहाबाद जिला के टोहाना में एडिशनल अनाज मंडी में गेहूं की तुलाई न होने से परेशान किसानों ने मंगलवार को रोड पर जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। शहर पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं मानें और जाम जारी रखा। प्रदर्शनकारी किसान मंजीत सिंह और अन्य ने बताया कि मंडी मे तुलाई का काम करने वाले पल्लेदारों ने हड़ताल करते हुए गेहूं की तुलाई बंद कर दी है।
ये भी पढ़ें - असम: AISF के जवान ने की अपने सहयोगी की गोली मारकर हत्या
जिसके चलते गेहूं की खरीद का काम बंद हो चुका है जब तक गेंहू की तुलाई शुरू नहीं होगी वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। पल्लेदार यूनियन के प्रधान कृष्ण ने बताया कि धान के सीजन में मंडी के आढ़ती और शेलर मालिकों ने मार्केट कमेटी सचिव से मिलीभगत करते हुए सीधा शेलर मे पंहुचा दिया, जिसकी लेबर न मिलने के चलते उन्होंने हड़ताल शुरू की है जब तक उनकी करीब दो करोड़ रुपए की लेबर नहीं मिलेगी, वे गेंहू की तुलाई नहीं करेंगे।
इस दौरान प्रदर्शनकारी मुनीम दीपक ने बताया कि हेफेड विभाग के कच्चे कर्मचारी भी बारदाना देने की एवज में उनसे रिश्वत की मांग करते हैं जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि हर बार सीजन के समय किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उनकी फसल की खरीद नहीं की जाती जिसके चलते मजबूरन जाम लगाना पड़ा है।
ये भी पढ़ें - वायनाड में प्रियंका गांधी ने विपक्ष पर उठाए सवाल, बोलीं- जवाब नहीं दे सके तो राहुल की सदस्यता ले ली
