लखनऊ न्यूज: बसंत कुंज योजना में क्षतिग्रस्त मिले मैनहोल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बसंतकुंज योजना का निरीक्षण किया तो पार्ट-ए में सड़क नहीं मिली। कुछ जगह  मैनहोल क्षतिग्रस्त मिले। वहीं, मोहान रोड योजना में अधिग्रहित की गई भूमि व आसपास क्षेत्र में बिना मानचित्र के निर्माण मिलने पर नाराजगी जताई।

मंगलवार को उपाध्यक्ष ने मोहान रोड योजना का निरीक्षण किया। योजना की अधिग्रहित भूमि व आसपास गलत तरह से निर्माण मिलने पर नाराजगी जताई और अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा, यहां साइट बनेगा और स्टॉफ की तैनाती करेंगे। ऑफिस के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किया जाए। इसके बाद बसंतकुंज योजना में बने प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। 

पार्ट-ए की सड़क नहीं बनी मिली व कुछ जगहों पर मैनहोल क्षतिग्रस्त मिलने पर नाराजगी जताई। जो 10 दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि 15 दिन के अंदर योजना के सभी अवशेष कार्य पूरे कर लिए जाएं और आवंटियों को भवनों का कब्जा दिए जाएं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल व ग्रीन कॉरिडोर परियोजना का निरीक्षण भी किया। जहां गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व ठेकेदार रहे।

यह भी पढ़ें:-निकाय चुनाव: भाजपा महानगर ने कसी कमर, हर वार्ड में कमल खिलाने की तैयारी

संबंधित समाचार