बस्ती: मुसहा विद्यालय के बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर बच्चों की जाँची गई सेहत

बस्ती: मुसहा विद्यालय के बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अमृत विचार, बस्ती। गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर बच्चों की सेहत जांची गई। क्लब के अध्यक्ष एवं जिला अस्पताल के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वीके वर्मा ने बताया कि शिविर में करीब 500 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें साफ-सफाई के तरीके बताए गए।

डा. वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित साफ सफाई करके तमाम रोगों से अपना बचाव कर सकते हैं। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। व्यक्ति के पास चाहे जितना धन और पहुंच हो, गंभीर रोग परिवार को बरबाद कर देते हैं। इन दिनों प्राकृतिक चिकित्सा का क्षेत्र काफी व्यापक हो गया है। जागरूकता के चलते लोग अपना बचाव खुद कर रहे हैं, लेकिन ऐसा वही कर पायेगा जिसकी दिनचर्या नियमित हो। इस अवसर पर सभी बच्चों को कोरोना का प्रीवेन्टिव डोज ‘आर्सेनिक एलबम’ दिया गया साथ बाद में बांटने के लिये स्कूल को चेचक की दवा दी गई।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव एवं स्टाफ ने डा. वीके वर्मा का माल्यार्पण कर, उन्हे अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। रोटरी बस्ती ग्रेटर की ओर से डा. वर्मा एवं चार्टर अध्यक्ष किशन के. गोयल ने भी प्रधानाध्यापक रामसजन यादव को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर अशोक श्रीवास्तव, विमला देवी, पाकीजा सिद्धीकी, दशरथनाथ पांडेय, विजय कुमार श्रीवास्तव, बेचन प्रसाद, अखिलेश त्रिपाठी, फूलचंद यादव, रामतौल, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, दिए दिशा निर्देश