Atiq Ahmed Son Asad Encounter : स्पेशल DG ने कहा- आगे भी जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई, काफिले पर हमला कर अतीक-अशरफ को छुड़ाने का मिला था Input  

Atiq Ahmed Son Asad Encounter : स्पेशल DG ने कहा- आगे भी जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई, काफिले पर हमला कर अतीक-अशरफ को छुड़ाने का मिला था Input  

लखनऊ, अमृत विचार। झांसी में हुए एक एनकाउंटर में एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को (Atiq Ahmed Son Asad Encounter ) मार गिराया है। इसको लेकर कुछ देर पहले राजधानी में स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जरूरत पड़ने पर आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि यूपी डीजीपी और सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लगातार जारी रखा है। प्रशांत कुमार ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक और अशरफ को वारंट बी के तहत साबरमती और बरेली की जेल से लाया गया था। उस दौरान ऐसे इनपुट मिले थे कि इन दोनों को छुड़ाने के लिए इनके साथी पुलिस के काफिले पर हमला कर सकते थे। इसको लेकर यूपी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था का अनुपालन किया। 

स्पेशल डीजी ने बताया कि आज यूपी एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में पारीछा डैम के पास सूचना के आधार पर घेराबंदी की। इस दौरान वहां मौजूद असद और मोहम्मद गुलाम नाम के अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में एसटीएफ की तरफ से की गई कार्रवाई में (Atiq Ahmed Son Asad Encounter ) दोनों घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में ये दोनों 5-5 लाख रुपये के ईनामी थे। प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में समय-समय पर अभियुक्तों के खिलाफ एसटीएफ, एटीएस और सिविल पुलिस कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आज की कार्रवाई में 12 लोगों की टीम ने हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व डिप्टी एसपी नवेन्दु कुमार ने किया। टीम में दो डीएसपी, 3 निरीक्षक, 5 मुख्य आरक्षी और 2 कमांडो शामिल रहे। स्पेशल डीजी ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। 

प्रशांत कुमार ने बताया कि मारे गए अभियुक्तों असद और मोहम्मद गुलाम के पास से दो बेहद ख़ास हथियार भी मिले हैं, जो काफी मुश्किल से किसी व्यक्ति के पास मिलना संभव है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को अभियुक्तों के पास से ब्रिटिश बुलडॉग 455 बोर रिवाल्वर और वाल्थर पिस्टल मिली है। उन्होंने कहा कि ये पूरा एनकाउंटर (Atiq Ahmed Son Asad Encounter ) दोपहर तकरीबन साढ़े बारह से एक बजे के बीच झांसी में हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों के शवों को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गई है। इस मामले में आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।     

ये भी पढ़ें -Encounter of Atiq's son Asad : स्पेशल 12 की टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम, पारीछा Dam के पास हुई जबरदस्त फायरिंग