मेरठ: मुठभेड़ में पुलिस ने लूट के आरोपी के पैर में मारी गोली, एक दिन पहले छात्रा के साथ की थी लूट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र में गुरुवार को लूट के मामले में वांछित चल रहे दो बदमाशों से दौराला पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। वहीं, भागने में सफल रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद कांबिंग कर पकड़ लिया।

सरधना रोड पर दौराला पुलिस को गुरुवार दो बदमाशों के होने की सूचना मिली। जिस, पर पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी की। घेराबंदी होते देख दोनों बदमाश भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें मोहसिन के पैर में गोली लगी।

गोली लगने से आरोपी मोहसिन घायल हो गया। जबकि, उसका साथी अयान मौके से भागने में सफल रहा। घंटों बाद पुलिस ने जंगलों में कांबिंग करने के बाद अयान को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायल बदमाश मोहसिन को सीएचसी दौराला में उपचार दिलाया।

थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों बदमाशों ने कृषि विवि मार्ग प बुधवार को जिला कुशीनगर के थाना पिपरा कनक के गांव अमवा महंत निवासी बीएससी एजी की छात्रा चांदनी कुशवाह से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि दोनों ने मोदीपुरम में चेन लूट व हाइवे पर कई लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों के पास से दो तमंचे, पांच जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की है।

 

संबंधित समाचार