मुरादाबाद : महापौर के लिए आठ और दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नगर निकाय चुनाव: कलेक्ट्रेट और सदर तहसील में तीसरे दिन भी चली प्रक्रिया, एडीएम कोर्ट कक्ष में महापौर और मुशायरा ग्राउंड में पार्षद के प्रत्याशियों के लिए चल रहा नामांकन

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के लिए तीसरे दिन गुरुवार को भी नामांकन की प्रक्रिया चली। कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह के न्यायालय कक्ष में महापौर पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक आठ अन्य दावेदारों ने भी नामांकन पत्र खरीदा। तीन दिन में 24 नामांकन पत्र महापौर के लिए खरीदे जा चुके हैं।

मुशायरा ग्राउंड में बने 14 टेबल पर रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में तीसरे दिन भी नामांकन हुआ। हर टेबल पर पांच वार्डों के लिए पर्चे खरीदे और भरे जा रहे हैं। नगर निगम और अन्य जगहों से नोड्यूज लेकर प्रत्याशी या उनके प्रस्तावक नामांकन पत्र लेने आए। उन्हें इसकी प्रक्रिया बताई गई। महापौर पद के नामांकन के लिए रिटर्निंग अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय कक्ष में तीसरे दिन आठ पर्चे खरीदे गए। उन्होंने बताया कि जिन्होंने पर्चा लिया है उसमें मोहम्मद अब्बास, चंदन भट्ट, आजम अंसारी, राधेश्याम, तिलक राज, विनोद गुम्बर, मोहम्मद इसरार, इमरान नवाज शामिल हैं। तीन दिन में 24 पर्चे खरीदे गए।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर सभी रिटर्निंग अधिकारियों से पारदर्शिता के साथ निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं सदर तहसील में पाकबड़ा नगर पंचायत के लिए भी दावेदारों और उनके प्रस्तावकों ने नामांकन पत्र खरीदे। गेट पर ही सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम के बीच यहां नामांकन की प्रक्रिया चली। इसकी निगरानी उप जिलाधिकारी परमानंद सिंह और तहसीलदार आदि ने की।

बिना अनुमति नहीं निकाल सकेंगे राजनीतिक रैली व जुलूस
मुरादाबाद। नगर निकाय चुनाव के आदर्श आचार संहिता के चलते कोई भी राजनीतिक दल या समूह बिना अनुमति किसी प्रकार की रैली व जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। न ही कोई राजनीतिक प्रचार सामग्री जैसे बैनर, होर्डिंग्स लगवा पाएंगे। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के पालन में ढिलाई न करने के लिए कहा गया है। उनसे बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के बैनर, होर्डिंग न लगवाने के लिए कहकर व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा गया है।

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनावी जुलूस और सभा जिला प्रशासन की अनुमति से इस प्रकार आयोजित होंगे जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न न हों। साथ ही इससे सामाजिक वैमनस्य न फैले। राजनीतिक दलों या निर्दल उम्मीदवारों से आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक खर्च न करने के लिए कहा है। साथ ही कोई ऐसा कार्य लिखकर, बोलकर अथवा किसी प्रतीक के माध्यम से नहीं करेंगे जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय, जाति या सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दल, उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं की भावना आहत हो।

मंदिर-मस्जिद का प्रयोग प्रचार के लिए नहीं
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों, वर्गों या व्यक्तियों से कोई ऐसा कार्य न करने के लिए कहा है जिससे किसी के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हों। साथ ही किसी भी पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर व गुरुद्वारा आदि का प्रयोग चुनाव में प्रचार या इससे संबंधित अन्य कार्य के लिए नहीं किया जाएगा। ऐसा करने पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महिला सेल्समैन से दुष्कर्म का वीडियो वायरल, मेडिकल स्टोर संचालक समेत तीन पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार