Pilibhit: स्वतंत्रता सेनानियों का स्मृति पटल हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, शिलापट दोबारा लगवाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में शिलापट दोबारा लगवाने की मांग की

फोटो- एसडीएम आशुतोष गुप्ता को ज्ञापन देते विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता।

पीलीभीत, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सरकार जहां आजादी के मतवालों की यादों को सहेजने-संवारने का अभियान चलाये हैं वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति पटल को ही दीवार से उखड़वा देना काफी निराश कर देने वाला है। बीसलपुर तहसील परिसर की दीवार पर स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में लगा शिलापट हटवाने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में विरोध जताते हुए शिलापट पुनः लगवाने की मांग उठाई।

विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर मनीष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी आशुतोष गुप्ता को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिलापट हटाने की तीखी निंदाकर इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया।

कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानी कुंवर भगवान सिंह ग्राम फोरम के प्रस्ताव को तत्कालीन जिला अधिकारी पुलकित खरे की स्वीकृति पर तहसील परिसर में 10 माह पूर्व शिलापट लगवाया गया था। तत्कालीन उप जिलाधिकारी ऋषि कांत राजवंशी ने उसे हटवा दिया। शिलापट हटाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित किया गया है। शिलापट को पुनः उसी स्थान पर लगवाने की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में ठाकुर मनीष सिंह, प्रशांत त्रिवेदी, राहुल ठाकुर, निशांत, विकास, करन, प्रियंक, निर्भय सक्सेना, प्रियांशुल सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल थे।

तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तहसील में लगे शिलापट पर क्षेत्र के सभी सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित न होने के कारण शिलापट का अनावरण रोक दिया था। इसके बाद शिलापट हटाकर तहसील में सुरक्षित रख लिया गया है। सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों के सभी नाम अंकित करवाने के बाद उसे पुनः ससम्मान लगवा दिया जाएगा---शुतोष गुप्ता,उप जिलाधिकारी।

समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही खबरों से मामला संज्ञान में आया है। स्मृति पटल का मामला मेरे से पूर्व का है। स्मृति पटल में दर्ज नामों में कुछ आपत्ति आईं थी, जिसके बाद उसका अनावरण नहीं हुआ था। अगर, कोई आवेदन आता है तो मामले को दिखवाया जाएगा--- प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी।

यह भी पढ़ें- Pilibhit: क्रय विक्रय समिति चुनाव में फिर भिड़े सत्ताधारियों के दो गुट, मारपीट 

संबंधित समाचार