तेलुगु डेब्यू फिल्म एजेंट से Dino Morea का लुक रिलीज, इस अवतार में दिखे एक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया की तेलुगु डेब्यू फिल्म एजेंट से उनका लुक रिलीज हो गया है। डीनो मोरिया फिल्म 'एजेंट' से तेलगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म से डीनो के लुक को रिलीज कर दिया गया है। 

https://www.instagram.com/p/CrAVr4nKaui/

वह इस फिल्म नेवर सीन बिफोर वाले अवतार में नज़र आएंगे। डीनो मोरिया ने कहा, “खुद को एक खलनायक के रूप में ढ़ालना कभी मेरे लिए आसान नहीं था, खासकर जब लोगों ने आपको लवर बॉय के रूप में देखा है लेकिन फिल्म एजेंट में मुझे एक्शन के प्रति अपने प्यार को एक्सप्लोर करने का मौका मिला। 

मैंने इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन किये हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक उसे पसंद करेंगे।” एजेंट एक स्पाई थ्रिलर है, जिसका निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है। इसमें डीनो मोरिया के साथ मम्मूटी और अखिल अक्किनेनी की भी अहम भूमिका है। 

ये भी पढ़ें:- सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी विवान शाह और संजय मिश्रा की फिल्म 'Coat', एक युवा के सपनों को पाने के सफ़र पर है आधारित

संबंधित समाचार