Bareilly: आवारा कुत्तों ने फिर एक मासूम को बनाया शिकार, गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज के मथुरापुर बंडिया में आदमखोर हो चुके आवारा कुत्तों का बच्चों पर हमला जारी है। आज भी एक बच्चे को आदमखोर कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया। परिवार के साथ खेत पर गए एक छात्र को इन खूंखार कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना सीबीगंज के मथुरापुर बंडिया में रहने वाले हरीचंद्र का बेटा रामप्रकाश कक्षा पांच का छात्र है। आज सुबह वह अपने परिवार के साथ खेत पर जा रहा था उसी दौरान उसे आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और उसे बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। किसी तरह से उसके परिवार के लोगों ने बचाया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।

आदमखोर हो चुके कुत्ते ले चुके हैं कई बच्चों की जान
सीबीगंज  क्षेत्र के मथुरापुर बंडिया के आसपास कुत्तों का झुंड आदमखोर हो चुका है। इन कुत्तों के हमले से कुछ बच्चों की जान भी जा चुकी है। 1 साल में करीब आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं को यह कुत्ते अंजाम दे चुके हैं, लेकिन अभी तक नगर निगम ने इन्हें पकड़ने की जहमत नहीं उठाई है। जिस कारण आए दिन कोई न कोई मासूम बच्चा इन कुत्तों का शिकार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू, जमानत और नामांकन राशि बढ़ी

संबंधित समाचार