कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवार बाबूराव चिंचानसुर सड़क हादसे में घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कलबुर्गी (कर्नाटक)। कर्नाटक की गुर्मित्कल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बाबूराव चिंचानसुर शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कलबुर्गी जिले में चिंचानसुर की कार पलट गई, जिससे वह, उनका चालक और सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, चिंचानसुर अपनी कार से यादगीर से कलबुर्गी लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे मौजूद एक खंभे से कार की टक्कर बचाने के चक्कर में चालक गाड़ी को सड़क के दूसरी ओर ले गया, जिस कारण कार सड़क पर पलट गई। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार को उनके चालक और सुरक्षाकर्मी के साथ अस्पताल ले जाया गया।

तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से विधान परिषद के सदस्य रहे चिंचानसुर पिछले महीने पार्टी और विधान परिषद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर गुर्मित्कल में भाग्य आजमाएंगे। भाजपा सदस्य के तौर पर चिंचानसुर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गलबर्गा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हार में अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को 'पोइला बोइसाख' की बधाई दी 

संबंधित समाचार