संभल: पति मांसाहारी भोजन बनवाने की जिद पर अड़ा, पत्नी ने छोड़ दी ससुराल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बहजोई/संभल, अमृत विचार। पति के मांसाहारी भोजन करने के शौक की वजह से पति-पत्नी का रिश्ता टूट गया। पति ने मांसाहारी भोजन बनाकर देने का दबाव बनाया। इस पर पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलर ने विवाद खत्म कराने के लिए मशक्कत की मगर सफलता नहीं मिली।

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सीओ डा. प्रदीप कुमार की अगुवाई में पति-पत्नी के विवाद के खत्म कराने के लिए काउंसलिंग शुरू की। मांसाहार बनाकर देने के दबाव की वजह से रिश्ता टूटने का मामला सामने आया। चंदौसी की लड़की की शादी मुरादाबाद निवासी युवक से हुई थी। युवती ने बताया कि पति मांसाहारी खाना बनाकर देने का दबाव बनाता था। जबकि वह मांस को हाथ लगाना भी पसंद नहीं करती। पति नहीं माना और उस पर मांसाहारी खाना बनाकर देने का दबाव बनाता रहा। इस पर कुछ माह पहले पत्नी मायके आ गई।

एसपी से गुहार पर परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा विवाद
संभल। पत्नी ने पति पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से गुहार लगाई थी। किसी तरह रिश्ता टूटने से बच जाये यह सोचकर उन्होंने प्रकरण पुलिस परिवार समझौता केंद्र भेज दिया। यहां पति-पत्नी को काउंसलर ने समझाया, मगर बात नहीं बनी।

पति बोला बाहर खा लूंगा, पत्नी बोली मांसाहार छोड़ो
बहजोई। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार व काउंसलर ने दंपति को समझाकर विवाद खत्म कर फिर से साथ रहने को कहा। पति मांसाहारी खाना न बनवाने की बात पर राजी हो गया। बोला मन होगा तो बाहर मांसाहारी भोजन कर लूंगा। इस पर पत्नी ने कहा कि वह पूर्ण शाकाहारी है। मांसाहार करने वाले पति के साथ नहीं रह पायेगी। इसलिए पति को मांसाहार पूरी तरह छोड़ना होगा। काउंसलर ने दोनों को सोचने का समय दिया। इस दौरान सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के अलावा काउंसलर पूनम अरोरा, संगीता भार्गव, श्वेता गुप्ता, सीमा आर्य, कंचन महेश्वरी आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में नौ लोगों पर मुकदमा

संबंधित समाचार