बरेली: काम करके वापस लौट रहे कारपेंटर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
बरेली, अमृत विचार। काम करके वापस लौट रहे एक कारपेंटर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरई दलपतपुर चुराई दलपतपुर थाना मीरगंज निवासी 40 वर्षीय बृजलाल पुत्र साइकिल से समसपुर कारपेंटर का काम करने गया था। काम करके वापस आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी विनीता देवी और उसकी तीन बेटी एक बेटा हैं।
ये भी पढे़ं- ढाई साल से बरेली जेल में बंद था अशरफ, हत्या के बाद अलर्ट, बरेली जेल में रहकर अशरफ ने रची थी उमेश हत्याकांड की साजिश
