अयोध्या : दो सगे भाईयों की मौत से भगवा भीट गांव में पसरा मातम 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 रविवार देर शाम नहर में डूबने से हुई थी दोनों की मौत 

पहले बीमारी से पिता चल बसे, अब भाईयों की मौत ने किया बेसहारा

अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भगवाभीट गांव में रविवार शाम दो सगे भाइयों की नहर में नहाते समय डूब कर मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम छा गया है। सोमवार को मृतकों के परिवार में मां और बहनों की सिसकियों ने हर एक की आंखों में आंसू ला दिए। 

भगवाभीट गांव निवासी अजय और मनीष काल के गाल में समा जाने के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है। मृतक के पिता शिव कुमार की करीब डेढ़ साल पहले लंबी बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। माता उर्मिला देवी मेहनत मजदूरी करके व लोगों के घरों में काम और बर्तन साफ करके बच्चों का पालन पोषण करती आ रही है। पांच बहनों में दो बड़ी बहनों का विवाह हो चुका है। पड़ोसी रवि प्रकाश गौड़ ने बताया कि एक बड़ी बहन आरती उम्र करीब 21 वर्ष का विवाह होना था जिसके लिए दोनों भाइयों ने बातचीत करके तय कर लिया था। नवंबर माह में विवाह के लिए तिथि तय करनी थी, लेकिन किसे पता था कि शादी की तिथि के निर्धारण के पहले ही दोनों भाई काल के गाल में समा जाएंगे।

छोटी बहन उमा 12 वर्ष, आंचल 10 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है, तीनों बहन आज भी भाई के इंतजार में अभी आस लगाए बैठीं हैं। घर पर हर आने जाने वाले लोगों से अपने दोनों भाइयों के आने की बात पूछती हैं। मृतक अजय पेंटर का काम करता था और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अजय व मनीष के मौत के बाद तीनों बहनें और मां बेसहारा हो गई। कैसे होगा इनका भरण पोषण यह प्रश्न उठ रहा है। पीड़ित परिवार ने बताया कि अभी तक सरकारी स्तर पर कोई भी सहायता के लिए नहीं पहुंचा है। गांव वालों द्वारा ही मदद की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बहराइच : गेहूं खेत में मिला मादा तेंदुए का शव

संबंधित समाचार