गोरखपुर : आभूषणों पर फर्जी हॉलमार्क का मामला, जेवरों की जांच करेगा बीआईएस
अमृत विचार, गोरखपुर । सराफा बाजार के व्यापारियों के अनुसार, बीआईएस की टीम पंजीकृत हॉलमार्क वालों की जांच करेगी। ऐसे में फर्जी हॉलमार्क कहां लगा था ये पता चल पाने की संभावना थोड़ी कम है। क्योंकि बाजार में पिछले दस वर्षों में कई ऐसे व्यापारी आ चुके हैं, जो खुद अपने पास हॉलमार्क मशीन रखे हैं। जानकारी के लिए बता दें सराफा बाजार में पिछले दिनों फर्जी हॉलमार्किंग का मामला सामने आया था।
इस मामले में एक सराफा व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद पुलिस अब जांच कर रही है कि आखिर नकली सोने के गहनों पर हालमार्क कहां लगाया गया था? इसमें सहयोग के लिए बीआईएस ( भारतीय मानक ब्यूरो ) की टीम भी गोरखपुर जाकर जांच कर सकती है। उनके विधि वैज्ञानिक जब्त किए गए आभूषणों पर हॉलमार्क की जांच करेंगे। मामले में सराफा बाजार के चार हॉलमार्किंग सेंटरों के संचालकों का बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है।
सराफा बाजार के व्यापारियों के अनुसार, बीआईएस की टीम पंजीकृत हॉलमार्क वालों की ही जांच करेगी। ऐसे में फर्जी हॉलमार्क कहां लगा था ये पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि बाजार में पिछले दस वर्षों में कई ऐसे व्यापारी आ चुके हैं जो खुद अपने पास हॉलमार्क मशीन रखे हैं। इसकी जानकारी इन्होंने बीआईएस को भी नहीं दी, दुकान से ही चोरी छिपकर हॉलमार्किंग कर आभूषण बेच रहे हैं।
ये भी पढ़ें - Up Nagar Nikay Chunav 2023 : बहराइच नगर पालिका से निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने नाम लिया वापस
