Meerut: ट्रक के पीछे घुसा पीछे चल रहा ट्रक, हादसे में चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। नेशनल हाइवे पर शोभापुर के सामने शुक्रवार को दो ट्रकों आपस में भिड़ गए। जिस कारण पीछे चल रहे ट्रक का चालक बुरी तरह फंस गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को ट्रक काटकर बाहर निकाला।पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजस्थान के जयपुर जिले के छिंदमेढ गांव निवासी बृजमोहन पुत्र जयराम ने बताया कि उसका छोटा भाई  रामशरण 25 वर्ष ट्रक चलाने का काम करता था। रामशरण जयपुर से ट्रक में तरबूज लेकर शुक्रवार को मेरठ आ रहा था।

नेशनल हाइवे पर शोभापुर गांव के सामने पहुंचने पर आगे चल रहे ट्रक ने एक वाहन को बचाने के फेर में  अचानक ब्रेक मार दिए। जिस कारण रामशरण अपना संतुलन खो बैठा और उसका ट्रक आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। जिस, कारण ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रामशरण ट्रक में फंस गया।

तेज आवाज सुनकर मौके पर लोग दौड़े और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को काटकर रामशरण को बाहर निकाला और अस्तपाल में भर्ती कराया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चालक के मोबाइल के आधार पर पुलिस ने परिजनों से बात कर चालक की शिनाख्त की और उन्हें घटना से अवगत कराया। रामशरण की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Meerut: निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी हथियार बनाने की फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार