लखनऊ : मुख्तार की पत्नी अफशां के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां अंसारी के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस की ओर से उसके खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी किया गया। नेपाल समेत सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और एयरपोर्ट पर नोटिस से सबंधित सूचना जारी की गई है।

पुलिस के मुताबिक माफिया मुख्ताक अंसारी 2005 से ही जेल में है। अफशां अंसारी उसी समय से ही पूरे गैंग का संचालन कर रही हैं। उस पर हाल ही में पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मुख्तार से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति की आयकर विभाग द्वारा पहचान किए जाने के कुछ दिनों बाद से ही वह पुलिस के निशाने पर आ गईं।

गाजीपुर-मऊ में उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। गाजीपुर पुलिस उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये और मऊ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। मऊ में गैंगस्टर के एक मामले में भी वह वांटेड है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : अतीक अहमद के हत्यारों के साथ है शिवाजी सेना

संबंधित समाचार