गोंडा: सजदे में झुके सिर, मांगी अमन चैन की दुआ, जिले भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा/अमृत विचार। ईद के मौके पर शनिवार को ईदगाहों व मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की। सजदे में सिर झुकाए गए। देश व परिवार में खुशहाली तथा अमन-चैन की दुआ मांगी गई। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की भीड़ उमड़ी। ईद की नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। ईद के त्योहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। 

056

शनिवार की सुबह सात बजे से ईद की नमाज का सिलसिला शुरू हुआ, जो 11 बजे तक चला। पटेलनगर स्थित ईदगाह में लोगों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोग आने लगे थे। शहर के तमाम इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की और मुल्क के खुशहाली की दुआ मांगी। ईदगाह पर कतारबद्ध होकर लोगों ने नमाज नदा की। 

लकदक कुर्ता-पायजामा व सिर
पर टोपी लगाकर लोगों ने सिर झुकाया। नमाज के बाद मुल्क सहित पूरे विश्व के लिए अमन-ओ-इत्तेहाद की दुआ करते खुदा से सलामती मांगी और सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बच्चे बूढ़े सभी एक ही परिधान कुर्ता पायजामा पहने और सिर पर टोपी लगाए नजर आए। 

घरों में महिलाओं ने पकवान बनाए और आने वाले मेहमानों का स्वागत किया गया। करनैलगंज, कटरा बाजार, परसपुर, तरबगंज, बेलसर, खरगूपुर, मनकापुर, खोड़ारे, रुपईडीह , इटियाथोक, धानेपुर, बग्गी रोड, देवरिया अलावल, रेतवागाड़ा सहित अन्य स्थानों पर भी ईद की नमाज अदा की गई।‌ 

056057

एडीएम सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह,सीओ विनय कुमार सिंह, व नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ नगर का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। सभी मस्जिदों पर पुलिस की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सभी को ईद की बधाई दी है‌।

यह भी पढ़ें:-दुस्साहस: लखनऊ में पांच रुपये कम करने से सब्जी विक्रेता ने किया मना तो दबंगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार