अमिताभ बच्चन को Twitter पर वापस मिला Blue Tick, ट्वीट कर बिग बी ने गाया गाना- तू चीज़ बड़ी है musk musk...
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर ब्लू टिक फिर से मिल गया है। ट्विटर ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म से वेरिफाइड यूजर्स के ब्लू टिक हटा लिए । ट्विटर ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ ऐसे लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए हैं जिन्होंने ब्लू प्लान नहीं खरीदा था।
T 4624 - अरे twitter मौसी ! गजब होए गवा !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
उ, नील कमल ✔️ लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा ! तो हम सोचा , तनिक ओका company देई दें ।
ते बग़ल में ओके, हम अपना झंडा 🇮🇳 गाड़ दिये !
अरे , गाड़े में time लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा !
बताओ !
अब ?
का करी ?
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने पैसे भर दिए हैं, उन्हें उनका ब्लू टिक वापस दे दिया जाए। अब अमिताभ बच्चन को ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस मिल गया है।
T 4624 - इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
सब पूछत है, Twitter के तुम 'भैया' बुलाय, रहेओ ! अब 'मौसी' कसे होई गई ?
तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर
🦮 रहा, तो ओका भैया बुलावा ।
अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया 🐦 होत है ना , तो मौसी
ब्लू टिक वापस मिलने पर अमिताभ ने ट्विटर सीइओ एलन मस्क को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा- ऐ मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका। उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे। अब कै बताई भैया गाना गाए का मन करत है हमार! सनबो का इ लियो सुनो : तू चीज बड़ी है मस्क मस्क तू चीज बड़ी है मस्क!
ये भी पढ़ें:- Hadh Kar Di Aapne में रानी मुखर्जी नहीं बल्कि महिमा चैधरी को किया जाना था कास्ट, अब रीमेक बनायेंगे मनोज अग्रवाल
