बरेली: प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के घर वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुर निवासी बृजेश कुमार की 24 वर्षीय पत्नी रीना कि बीती रात एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम को पर मौजूद मृतिका के घर वालों ने बताया कि वह गर्भवती थी और उसे 2 दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां प्रसव के दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी गर्भ में ही मौत हो चुकी थी। 

इसके कुछ देर बाद ही रीना की हालत भी बिगड़ने लगी और उसने भी दम तोड़ दिया। उसकी मौत के लिए रीना के घर वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोशनी ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ लिए सात फेरे, डांस का वीडियो वायरल

संबंधित समाचार