काशीपुर: सरकारी स्कूलों के छात्रों को भी मिलेगी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा
पीएम श्री योजना में प्रदेश के 142 विद्यालय चयनित, काशीपुर के 3 समेत यूएस नगर 18 विद्यालय हैं शामिल
चयनित प्रत्येक विद्यालय को मिलेंगे पांच साल मिलेगा दो करोड़ का बजट, विद्यालय को स्वयं करनी होगी कार्य की डिमांड
काशीपुर, अमृत विचार। अब सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी निजी स्कूलों जैसी सुविधा मुहैया होगी। इसके लिए उधमसिंह नगर के 18 समेत उत्तराखंड के 142 विद्यालयों का केंद्र की योजना में चयन किया गया। जिसके तहत विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर मॉडल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बजट मिलने पर शीघ्र की निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
दरअसल बीते शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 14500 स्कूलों को नई केंद्र पोषित योजना प्रधानमंत्री स्कूल फोर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) के तहत विकसित करने की घोषणा की थी। जिसके तहत विद्यालय शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी 95 विकास खंडों और आठ नगर निगमों से एक माध्यमिक और एक प्राथमिक स्कूल को योजना के तहत विकसित करने के लिए प्रत्येक जिले से सूची मंगाई थी।
मानकों पर खरा उतरने पर उत्तराखंड के भी 142 विद्यालयों का पीएम श्री योजना के लिए चयन हो गया है। इनमें सबसे अधिक 18 स्कूल उधमसिंह नगर और सबसे कम चार स्कूल रुद्रप्रयाग के शामिल है। काशीपुर में जीजीआईसी काशीपुर, जीआईसी बरखेड़ी और जीआईसी महुआखेड़ा स्कूलों को चयनित किया गया है।
चयनित स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित कर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। केंद्र की पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में चारदीवारी, शौचालय, स्मार्ट कक्षाएं, पर्याप्त शिक्षकों, फर्नीचर, विद्यार्थियों के लिए बस की सुविधा, आकर्षक रंग रोगन, रिक्त पद की पूर्ति आदि सुविधाओं होने की संभावना है। निजी स्कूलों जैसी सुविधा मिलने पर सरकारी विद्यालयों की ओर विद्यार्थियों का रुझान बढ़ेगा।
पीएम श्री में यूएस नगर के चयनित स्कूल
पीएम श्री योजना में जीजीआईसी काशीपुर, जीआईसी बरखेड़ी, जीआईसी महुआखेड़ा गंज, बाजपुर में जीआईसी केलाखेड़ा, जीजीआईसी बाजपुर, गदरपुर में जीएचएस कुल्हा, जसपुर में जीएचएस तीरथनगर, जीजीआईसी जसपुर, जीआईसी महुआडाबरा, खटीमा में पीएस सरपुरा, जीआईसी खटीमा, रुद्रपुर में जीआईसी दरऊ, पीएस आवास विकास रुद्रपुर, सितारंगज में जीआईसी रूदपुर, जीजीआईसी सितारगंज, शक्तिगढ़ में जीआईसी शक्तिफार्म, किच्छा में जीएचएस किच्छा, जीआईसी सुल्तानपुर पटटी को चयनित किया गया।
निजी स्कूल जैसी सुविधा मिलने पर छात्र संख्या में भी होगा इजाफा
जीआईसी बरखेड़ी प्रधानाचार्य डॉ. अजय श्रीवास्तव का कहना है कि जिन विद्यालयों ने शानदार भूमिका निभाई है। उनका योजना में चयन हुआ है। इसमें छात्र-छात्राओं को बस की सुविधा भी मिलेगी। इससे छात्र संख्या में भी इजाफा होगा। उधर, जीआईसी महुआखेड़ा गंज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह आजाद ने बताया कि उनके विद्यालय समेत कई स्कूलों में चाहरदीवारी व शौचालय आदि की कमी है। पीएम श्री योजना योजना के तहत विद्यालय का कायाकल्प होने की संभावना है।
प्रथम चरण में जिले के 365 स्कूलों की सूची मुख्यालय भेजी गई थी। इनमें 35 स्कूलों का सत्यापन किया गया। इनमें से चयनित 27 स्कूलों की सूची केंद्र को भेजी गई। केंद्र से 18 स्कूल पीएमश्री योजना में चयनित हो सके हैं। प्रत्येक स्कूल को पांच वर्ष में दो करोड़ रुपये का बजट मिलेगा। साल में 40 लाख रुपये मिलेंगे। इस योजना में स्कूल को आवश्यकता अनुसार कार्य की डिमांड पीएमश्री पोर्टल पर स्वयं ऑनलाइन करनी होगी। इसके लिए दो दिन से जिले में बैठक चल रही है। -हिमांशु चौहान, जिला समन्वयक, पीएमश्री योजना
करीब पांच माह पूर्व केंद्र की पीएमश्री योजना के तहत विद्यालयों का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया था। मानकों पर खरा उतरने पर जीआईसी बरखेड़ी, जीजीआईसी काशीपुर, जीआईसी महुआखेड़ा गंज का चयन किया गया है। योजना के तहत विद्यालयों का शौचालय, आकर्षक रंग रोगन, चारदीवारी, स्मार्ट कक्षा, पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था होगी। जिले के 18 समेत प्रदेश 142 विद्यालय चयनित हुए हैं। -आरएस नेगी, बीईओ, काशीपुर