मुरादाबाद: दरोगा के घर से सिद्धार्थ नगर की किशोरी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दरोगा की पत्नी की तहरीर पर किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूल निवास से करीब छह सौ किमी दूर एक दरोगा के परिवार में रहने वाली किशोरी रहस्यमय हालात में लापता हो गई। दरोगा की पत्नी की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करते हुए सिविल लाइंस पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गुलाबबाग हरथला की रहने वाली राकेश राठी पत्नी सतेंद्र राठी ने थाने में तहरीर दी। बताया कि मूलरूप से सिद्धार्थनगर के नौगढ़ की रहने वाली एक किशोरी एक साल से उनके घर में रहती थी। शुक्रवार शाम वह सामान लेने घर से निकली। देर रात तक किशोरी वापस नहीं लौटी।

महिला ने किशोरी की गुमशुदगी की सूचना पहले यूपी 112 को दी। फिर थाने में तहरीर देकर किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पता चला कि किशोरी शुक्रवार शाम करीब सात बजे अंतिम बार मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के समीप देखी गई।

हरथला चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से लापता किशोरी की तलाश हो रही है। किशोरी के परिजनों को अपहरण की जानकारी दे दी गई है। उधर, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि सतेंद्र राठी यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तैनाती फिलहाल महराजगंज में है। पूछताछ में दरोगा के परिजनों ने बताया कि किशोरी का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। किशोरी मुरादाबाद में दरोगा के घर रहकर पढ़ाई करती थी।

सीडब्ल्यूसी ने लिया मामले का संज्ञान
मुरादाबाद : बाल कल्याण समिति के सदस्य हरिमोहन गुप्ता ने बताया कि सिद्धार्थनगर की किशोरी के अपहरण की सूचना मिली है। न्यायपीठ यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार सिद्धार्थनगर की रहने वाली किशोरी किस परिस्थिति में दरोगा के घर आई। साथ ही नाबालिग को यहां रखने के दौरान जेजे एक्ट का उल्लंघन तो नहीं किया गया। छानबीन में मिले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत

संबंधित समाचार