मुरादाबाद: श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भगतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के हुआ हादसा

मुरादाबाद/भगतपुर, अमृत विचार। बदायूं से उत्तराखंड जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक डीसीएम शनिवार तड़के भगतपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। जबकि सात अन्य घायलों का उपचार जारी है। अफरा-तफरी के बीच यात्रियों को वापस घर भेज दिया गया।

बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में अल्लेपुर-समसपुर गांव के रहने वाले करीब 45 श्रद्धालु शुक्रवार रात डीसीएम में सवार होकर उत्तराखंड के नैनीताल स्थित गिरिजा देवी मंदिर रवाना हुए। श्रद्धालुओं में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। श्रद्धालुओं से खचाखच भरी डीसीएम शनिवार को तड़के करीब तीन बजे भगतपुर थाना क्षेत्र में दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर खैरखाता गांव के समीप पहुंची। तभी अचानक चालक को झपकी आ गई और चालक ने डीसीएम से नियंत्रण खो दिया।

बेकाबू डीसीएम सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराने के बाद खड्ड में पलट गई। चीख-पुकार के बीच घटना की जानकारी भगतपुर पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक भगतपुर मनीष सक्सेना मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने घायलों को डीसीएम से बाहर निकाला। हादसे में आठ लोगों को गंभीर चोटें आईं।

आनन-फानन में घायलों को मूंढापांडे सीएचसी भेजा गया। वहां उपचार के दौरान प्रदीप कुमार वार्ष्णेय (33) पुत्र हरिद्वारी लाल निवासी अल्लेपुर समसपुर थाना इस्लामनगर बदायूं ने दम तोड़ दिया। जबकि सात अन्य घायलों का उपचार जारी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शेष श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से वापस बदायूं रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: महिला चिकित्सक समेत 12 और कोरोना संक्रमित, सक्रिय रोगी 67 हुए

संबंधित समाचार