मुरादाबाद: महिला चिकित्सक समेत 12 और कोरोना संक्रमित, सक्रिय रोगी 67 हुए
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज शहर के अलावा देहात में भी मिल रहे हैं। बिलारी की रहने वाली महिला चिकित्सक सहित शनिवार को 12 संक्रमित मिले। इसमें बिलारी ब्लॉक में एक महिला चिकित्सक के अलावा दो अन्य मरीज हैं। जबकि शहर में 9 संक्रमित चिह्नित हुए हैं। आरटीपीसीआर जांच में इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कई दिनों से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। शहर के अलावा देहात में भी संक्रमित मरीजों के मिलने का क्रम शुरू हो गया है। 12 नये संक्रमितों के मिलने से सक्रिय रोगियों की संख्या 67 पहुंच गई। आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि नये मरीजों में बिलारी की रहने वाली 30 वर्षीया महिला चिकित्सक, बिलारी ब्लॉक के ही पलिया का 32 वर्षीय और सहसपुर का 21 वर्षीय युवक शामिल हैं।
इसके साथ ही शहर के छह पुरुष और तीन महिलाएं जांच में पाॅजिटिव हैं। इनके संपर्क में आने वालों की भी जांच के लिए टीम भेजी जाएगी। जिला सर्विलास अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव का कहना है कि संक्रमितों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर जांच के लिए टीम लगी है। जल्द ही मोबाइल टीमें भी जांच में भेजी जाएंगी।
छह दिन में 61 नये मरीज मिले
इस सप्ताह सोमवार से शनिवार तक छह दिन में 61 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें शहर और देहात के हर आयु वर्ग के मरीज शामिल हैं। संक्रमण पर रोकथाम के उपाय के दावे के बीच नये संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है।
तारीख संक्रमितों की संख्या
22 अप्रैल 12
21 अप्रैल 6
20 अप्रैल 6
19 अप्रैल 17
18 अप्रैल 5
17 अप्रैल 15
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : मकान पर जड़ा ताला, जान से मारने की दी धमकी, पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
