Haldwani News: रोडवेज स्टेशन में सरकारी बिजली से जगमगा रहा अवैध धंधा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज स्टेशन में संचालित अवैध दुकानों को मुफ्त की बिजली-पानी की सप्लाई हो रही है। यह सप्लाई और कोई नहीं, बल्कि परिवहन निगम कर रहा है। इससे जहां निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं, अवैध दुकानदारों की पौबारह हो रही है।

हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में अवैध तरीके से दुकानों के लगने का मामला अमृत विचार ने उठाया है। जिससे अवैध दुकानदारों और परिवहन निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा है। इस मामले में नई बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि अवैध दुकानदार सरकारी बिजली और पानी से धंधा कर रहे हैं। जिसकी आपूर्ति परिवहन निगम कार्यालय से हो रही है। 24 घंटे खुली रहने वाली इन अवैध दुकानों में बिजली का उपयोग बड़े-बड़े फ्रिज चलाने में होता है। जिससे ग्राहकों को पानी और कोल्ड्रिंग की बोतलें ठंडी मिल सके। 

गर्मी के मौसम में अवैध दुकानों में पंखा दिन-रात घूमता है। वहीं, पानी का इस्तेमाल दुकान के बाहर सड़क पर सफाई में इस्तेमाल होता है। अवैध दुकानदार न तो निगम को दुकानों का किराया दे रहे हैं और न ही बिजली-पानी का भुगतान कर रहे हैं। इससे निगम को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: जमरानी बांध से प्रभावित तीन गांवों की 130 आपत्तियों पर बुधवार को होगी सुनवाई

संबंधित समाचार