Bareilly: किसी ने सिला सूट, कोई करती थी कारचोब का काम, हाईस्कूल, इंटर में हासिल किया मुकाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अगर आप के इरादे बुलंद हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं। हालात जो भी हो आप को कामयाबी हासिल करने से नहीं रोक सकते। ऐसे ही जज्बे के साथ इस बार हाईस्कूल व इंटर में पढ़ने वाली कई छात्राओं ने अच्छे नंबरों से पास कर ऐसा कर दिखाया है। उनकी पढ़ाई के आगे कई परेशानियां भी उनके हौसले को कमजोर नहीं कर सकीं। उनकी पढ़ाई के आगे परिवार की खराब स्थिति अड़चन बनने के बाद भी उन्होंने यह कर दिखाया। 

बात करते हैं इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रओं की जो बच्चों के लिए मिसाल से कम नहीं है। रामपुर के चैनपुर की रहने वाली आसिफ की बेटी सोफिया ने कर दिखाया। अच्छी पढ़ाई के लिए वह बरेली में करगैना में अपनी नानी के घर आ गई। लोगों के सूट सिल कर अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के साथ ही पढ़ाई पर फोकस भी जारी रखा। इस तरह वह अपनी ननिहाल में उन पर बोझ न बनकर पढ़ाई करती रही। हाईस्कूल में उसने 80फीसदी अंक हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया।

ऐसे ही बाकरगंज के रहने वाले वाहिद अली की बेटी इलमा ने कारचोब का काम करने के साथ ही अपनी पढ़ाई जारी रखी। इस काम से उसकी पढ़ाई का खर्च निकलता रहता था। रहपुरा चौधरी की रहने वाली इंटर की छात्रा रूबी पुत्री इदरीश ने इंटर में 80फीसदी अंक पाए हैं। वह जरी का काम कर खुद की पढ़ाई का खर्चा निकाल कर पिता का हाथ बटाती थी। इस तरह किसी छात्रा ने ट्यूशन पढ़ा कर अपनी पढ़ाई की और अच्छे नंबर पाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया। 

ये भी पढे़ं- बरेली: उम्मीदवार उमेश गौतम के खिलाफ दावा आपत्ति दाखिल, भाजपा खेमे में हड़कंप

 

 

संबंधित समाचार